मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार की सुबह प्रसिद्ध प्लेबैक गायिका श्रेया घोषाल पहुंची. यहां वे दो घंटे तक मंदिर में रहीं और भस्म आरती में शामिल हुई. बाबा के दर्शन और पूजा कर उन्होंने बाबा का आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि भस्म आरती दर्शन से लाईफ बदल गई. बयां करने के लिए उनके पास शब्द नहीं है.
कार्यक्रम में शामिल होने उज्जैन आई थी श्रेया
एमपी के खास विक्रमोत्सव कार्यक्रम में शनिवार को प्रस्तुति देने आई सिंगर श्रेया पारंपरिक साड़ी पहनकर तड़के सुबह महाकाल मंदिर पहुंची. यहां उन्होंने करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर भस्म आरती के दर्शन कर बाबा शिव का जाप किया. इसके बाद चांदी द्वार से बाबा की पूजा और खास अभिषेक की. श्रेया से पूजन अर्चन पंडित आकाश पुजारी ने करवाया.
बता नहीं सकती अनुभव-श्रेया घोसाल
सिंगर श्रेया ने महाकाल के दर्शन के बाद कहा कि पहली बार उज्जैन आई और बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए. बाबा का आशीर्वाद लेने और दर्शन के बाद लगा कि मुझे दर्शन का मौका मिलना ही था, इसलिए उज्जैन आने का बुलावा आया. उन्होंने कहा, ‘भगवान को ऐसा सुंदर सजाया और इतनी अच्छी भस्म आरती हर पल हर क्षण दिल की धड़कन बढ़ती गई. आंखों में आंसू आ गए और लाइव चेंज हो गई. मुझे फिर बाबा महाकाल के पास आना है.’
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु