उज्जैन; प्रख्यात कवि, वक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी में नेता रह चुके कुमार विश्वास सोमवार को विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन अर्चन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। कुमार विश्वास अपनी बिटिया का विवाह निर्विघ्न रूप से संपन्न होने पर बाबा महाकाल के दरबार में उन्हें धन्यवाद देने के साथ ही शीश नवाने के लिए पहुंचे थे।
बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद कुमार विश्वास ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैं बाबा महाकाल से कुछ मांगने नहीं आया हूं क्योंकि मैं उनसे क्या मांगूं, वह सबका मन जानते हैं और जो सबका मन जानते हैं। वही भोला भंडारी हैं।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि प्रसिद्ध कवि और रामकथा वाचक कुमार विश्वास आज बाबा महाकाल के दर्शन करने परिवार के कुछ लोगों के साथ उज्जैन पहुंचे थे। जहां उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल का पूजन किया। इस दौरान कुमार विश्वास गले में पुष्पमाला पहने हुए थे और उन्होंने कुर्ता पजामा पहन रखा था।
मीडिया से चर्चा करते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि गृहस्थ आश्रम के सबसे योग्य कर्तव्य का निर्वहन करने के बाद में बाबा महाकाल के दरबार में आया हूं। बाबा महाकाल ने मेरे सब कार्य निर्विघ्न रूप से संपन्न किया। इसीलिए मैं यहां उन्हें धन्यवाद देने और आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन आया हूं। शादी के बाद अभी बच्चे बाहर गए हैं लेकिन जब वह आएंगे तो मैं उन्हें भी बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने यहां जरूर लाऊंगा। मेरे पूरे परिवार पर बाबा महाकाल की कृपा रही है जब भी मुझे समय मिलता है मैं यहां आकर बाबा महाकाल के दर्शन कर उनके चरणों में शीश झुकाने चला आता हूं।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु