V India News

Web News Channel

चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के बाद महाकाल के दरबार पहुंचे केएल राहुल!

उज्जैन; बाबा महाकाल के दर्शन के लिए इन दिनों बड़ी संख्या में वीआईपी श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं। सोमवार सुबह भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल भी महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने चांदी द्वार से भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया और आगामी आईपीएल में सफलता के लिए आशीर्वाद लिया।

बाबा महाकाल के दर्शन कर मांगी सफलता की कामना

महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि केएल राहुल विशेष रूप से बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आए थे। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर अपने मस्तक पर तिलक लगाया और गले में आंकड़े की माला पहनी। पूजन के बाद वे नंदी हॉल पहुंचे और नंदी महाराज के कानों में अपनी मनोकामना कही।

बाबा महाकाल के अनन्य भक्त हैं केएल राहुल

बताया जाता है कि केएल राहुल बाबा महाकाल के अनन्य भक्त हैं और समय मिलने पर उज्जैन आकर महाकाल के दर्शन करते हैं। इससे पहले भी वे अपनी पत्नी, अभिनेत्री आथिया शेट्टी के साथ बाबा महाकाल के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं।

आईपीएल में नई टीम से खेलेंगे केएल राहुल

जल्द ही शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए केएल राहुल पूरी तरह तैयार हैं। इस सीजन में वे दिल्ली कैपिटल्स टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे। बाबा महाकाल के दर्शन के दौरान उन्होंने अपनी टीम की शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्रार्थना की।