V India News

Web News Channel

CM डॉ. मोहन यादव का ऐलान, ASIगौतम को दिया जाएगा शहीद का दर्जा; मिलेगा इतना रुपया!

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मऊगंज जिले में आदिवासियों द्वारा पुलिस दल पर किए गए हिंसक हमले में अपनी जान गंवाने वाले एएसआई रामचरण गौतम के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया है.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले एएसआई रामचरण गौतम को शहीद का दर्जा दिया जाएगा.”

‘बलिदान को याद रखा जाएगा’

सीएम यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “एएसआई रामचरण गौतम के आश्रितों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता राशि मिलेगी और पात्र उत्तराधिकारी को शासकीय सेवा में लिया जाएगा. रामचरण गौतम की कर्तव्य परायणता और उनका बलिदान चिर-स्मरणीय रहेगा.”

6 आरोपी गिरफ्तार

इससे पहले मऊगंज में एएसआई की हत्या और अन्य अधिकारियों के घायल होने के एक दिन बाद पुलिस ने रविवार (16 मार्च) को छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही अन्य हमलावरों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं.

तलाशी अभियान तेज

राज्य के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर स्थिति का आकलन करने के लिए पड़ोसी रीवा जिले के लिए रवाना हुए, जिन्होंने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया. पुलिस ने मऊगंज से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित गदरा गांव में तलाशी अभियान चलाया, जहां शनिवार को हिंसक झड़प हुई थी.