V India News

Web News Channel

उज्जैन; महाशिवरात्रि पर सीएम पहुंचे महाकाल मंदिर, पत्नी के साथ की पूजा-अर्चना!

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सपत्नीक श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हेतु पहुंचे। उन्होंने नंदी मंडपम में आयोजित आरती में भाग लिया और आरती के उपरांत श्री महाकालेश्वर भगवान का पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर महेश पुजारी, आकाश पुजारी व आशीष पुजारी ने पूजन सम्पन्न करवाया। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वागत एवं सम्मान किया।

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री अपनी पत्नी के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे और विशेष पूजा-अर्चना की। इस दौरान वे भक्ति में लीन दिखाई दिए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रदेश की खुशहाली और विकास के लिए बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राज्य के दौरे पर आ रही हैं, जिनका वे स्वागत करते हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि बाबा महाकाल सभी के जीवन से अंधकार मिटाकर सद्गुणों से प्रकाशमान करें।