मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है। कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी एनसीएल अमलोरी परियोजना में नाली निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से दो मजदूर दब गए। घटना के बाद 5 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
कैसे हुआ हादसा?
एनसीएल के सीएसआर मद से नाली निर्माण का कार्य ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा था। मंगलवार शाम करीब 5 बजे मजदूर नाली की सेटरिंग निकाल रहे थे, तभी अचानक एक तरफ की मिट्टी धंस गई, जिससे दोनों मजदूर दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला और एनसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन से खुदाई शुरू कराई।
लगातार 5 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों मजदूरों को बाहर निकाला गया। लेकिन रोहित वैश्य (मृतक) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि रामकेश पांडू गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में इलाज जारी है।
लापरवाही बनी हादसे की वजह
स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मजदूरों को कोई सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराया गया था, और वे बिना किसी सेफ्टी उपायों के काम कर रहे थे। यही कारण है कि हादसे की आशंका बनी रहती है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा किया और एनसीएल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया। परिजनों ने मांग की है कि ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!