26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में दर्शन के लिये लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इससे यातायात का अत्याधिक दबाव रहने की संभावना है। इस कारण 25, 26 एवं 27 फरवरी को यातायात को सुगम बनाने के लिये डायवर्सन एवं पार्किंग व्यवस्था रहेगी। 10 स्थानों पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियों की पार्किंग की जाएगी। वहीं भारी वाहनों को रूट डायवर्ट कर बायपास से निकाला जाएगा। ताकि जाम की स्थिति नहीं बने।
ट्रैफिक डीएसपी दिलीप सिंह परिहार ने बताया महाशिवरात्रि पर्व पर लाखों की संख्या में बाहर से श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। यातायात को सुगम बनाने के लिए 25 से 27 फरवरी तक के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार कर डायवर्सन एवं पार्किंग व्यवस्था तय की है।
इंदौर, देवास एवं मक्सी की तरफ से आने वाले चार वाहन चालक हरिफाटक चौराहा होते हुए जंतर-मंतर लालपुल टर्निंग से होकर कर्क राज पार्किंग में एवं कलोता समाज पार्किंग में दोपहिया वाहन पार्क कर सकेंगे। इस पार्किंग के भर जाने के बाद हरिफाटक हाट बाजार, मन्नत गार्डन एवं इम्पीरियल होटल के पीछे की पार्किंग में वाहनों की पार्किंग करवाई जाएगी। यदि अंदर की सभी पार्किंग फुल हो जाती है तो इंजीनियरिंग कॉलेज में पार्किंग कराई जाएगी।
वहीं बड़नगर से आने वाले वाहन मोहनपुरा ब्रिज के नीचे से मुल्लापुरा के पास मुल्लापुरा कृषि उपार्जन केंद्र मैदान में और भैरूपुरा तिराहे के पास सड़क के दोनों ओर पार्क हो सकेंगे। नागदा की ओर से आने वाले वाहन साडू माता की बावड़ी, कुत्ता बावड़ी टर्निंग से रातडिया रोड से राठौर क्षत्रिय तेली समाज धर्मशाला के मैदान में पार्क होंगे। आगर से आने वाले वाहनों को मकोडिय़ा चौराहा से खाक चौक से जाट धर्मशाला से जूना सोमवारिया से कार्तिक मेला मैदान में पार्क कराया जाएगा। आगर से आने वाली बसों एवं बड़े वाहनों को चौपाल सागर से उन्हेल नाका से साडू माता की बावड़ी से मुल्लापुरा कृषि उपार्जन केंद्र मैदान में पार्क कराया जाएगा।
मक्सी से आने वाले वाहनों को पांड्याखेड़ी से पाइप फैक्ट्री, इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहा से हरिफाटक, मन्नत गार्डन और इम्पीरियल होटल के पीछे की पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। यहां से दर्शनार्थी सवारी बसों से महाकाल मंदिर के लिए जा सकेंगे। हरिफाटक और कर्क राज पार्किंग भर जाती हैं तो इंदौर से आने वाले वाहनों को आस्था गार्डन टर्निंग से बायपास भेजा जाएगा, जहां से चिंतामण ब्रिज होकर लालपुल होते हुए वाहन डायवर्ट होंगे।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु