उज्जैन के बाबा महाकाल के आंगन में इस बार महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तों को दो विशेष आकर्षण देखने को मिलेंगे. विक्रम उत्सव के शुभारंभ के दिन पहली बार 1000 ड्रोन कैमरों के जरिए भगवान शिव की आकृति आकाश में बनाई जाएगी और महाकाल लोक में अत्याधुनिक लाइट एंड साउंड शो भक्तों को शिव गाथा की अद्भुत अनुभूति कराएगा. इस शो में भगवान शिव की प्राचीन कथाओं को अत्याधुनिक तकनीक के जरिए प्रस्तुत किया जाएगा.
4k टेक्नोलॉजी के जरिए होगा शानदार प्रदर्शन
उज्जैन सीएस डायरेक्ट कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अरुण शर्मा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में 4k टेक्नोलॉजी, हाई-क्वालिटी लेजर और प्रोजेक्टर के साथ पिक्सी लाइट और सराउंड स्पीकर्स का उपयोग किया गया है, जो दर्शकों को पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर देता है. इसकी क्वालिटी इतनी उत्कृष्ट है कि तेज आवाज में भी कर्कशता महसूस नहीं होती और पिक्सल्स बिल्कुल साफ नजर आते हैं.
म्यूजिकल फाउंटेन देगा दिव्य अनुभव
महाकाल लोक के कमल सरोवर में लाइट एंड साउंड के लिए 30 मीटर लंबी और 7.5 मीटर चौड़ी स्क्रीन, 8 मूविंग हेड्स, 30 पिक्सी लाइट्स, 20 बेटन, 2 सब-वूफर, और 6 सराउंड स्पीकर जैसे अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग किया गया है. वहीं, रुद्रसागर में म्यूजिकल फाउंटेन के साथ लाइट एंड साउंड शो भक्तों को दिव्य अनुभव कराएगा.
1 महीने से की जा रही है तैयारी
इस प्रोजेक्ट को मध्य प्रदेश पर्यटन निगम द्वारा 23.5 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है और इसका कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. टेस्टिंग के दौरान ही यह शो इतना आकर्षक साबित हुआ कि श्रद्धालु इसे देखते ही रह गए. इस शो के नियमित प्रदर्शन के लिए 1 महीने से तैयारी की जा रही है. इस तरह की तकनीक से अब उज्जैन के महाकाल लोक में भक्तों को भगवान शिव की दिव्यता का अनुभव होगा.
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु