V India News

Web News Channel

उज्जैन; फसल बचाने के लिए 16 गांव के किसान उतरे सड़कों पर, 2 किमी लगा जाम, जानें मामला…

उज्जैन – नागदा मार्ग पर किसानों ने शनिवार को उग्र प्रदर्शन किया। जिसके चलते सड़क के दोनों और दो किमी लंबा लगा जाम लगा। प्रदर्शन कर रहे किसान एसडीएम के आश्वासन के बाद माने और उन्होंने जाम खत्म किया। किसान अपनी लहसुन प्याज एवं लहसुन की फसल को बचाने के लिए विरोध कर रहे थे। एक दिन पूर्व किसानों ने इसके लिए जिला मुख्यालय पर पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सोंपा था।

दरअसल घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के 16 गांवों के किसानों ने नर्मदा नदी का पानी न मिलने से उनकी लहसुन और प्याज की फसलों को हो रहे नुकसान के विरोध में उन्हेल रोड पर जाम लगा दिया। इस दौरान किसान सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान नागदा की ओर आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।करीब डेढ़ घंटे तक चले जाम में वाहनों की दो किलोमीटर लंबी कतार लग गई। प्रदर्शन कर रहे किसान एसडीएम के आश्वासन के बाद माने और उन्होंने जाम खत्म किया।

प्रदर्शन कर रहे एक किसान ने बताया कि 5 दिसंबर से प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया जा रहा है, लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ। पानी न मिलने के कारण लहसुन और प्याज की फसलें खराब हो चुकी है। इसी के विरोध में करीब 300 किसानों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। किसानों ने प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और चेतावनी दी है कि यदि पानी नहीं मिला तो रविवार को फिर से चक्का जाम किया जाएगा।