भारत और पाकिस्तान के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवा मैच खेला जाने वाला है। यह मैच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। इस मैच में भारतीय टीम की जीत के लिए महाकाल मंदिर में विशेष पूजा की गई। भारतीय टीम की सफलता की कामना को लेकर उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर और श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में विशेष पूजन-अर्चन किया गया। इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीरें मंदिर में रखकर मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न हुई।
श्री महाकालेश्वर मंदिर स्थित श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर के पुजारी पंडित दिलीप उपाध्याय (चम्मू गुरु) ने बताया कि भारत की जीत की कामना से गर्भगृह में विशेष अनुष्ठान किया गया। गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ कर भगवान श्री सिद्धिविनायक से प्रार्थना की गई कि वे टीम इंडिया पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।
भारत-पाक मुकाबला दोपहर 2:30 बजे से
भारत और पाकिस्तान के बीच इस बहुप्रतीक्षित हाई-वोल्टेज मुकाबले में अब कुछ ही घंटे शेष हैं। यह रोमांचक मैच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार, यह मुकाबला दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। क्रिकेट प्रेमी इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु