V India News

Web News Channel

उज्जैन; भांग पीकर बहका श्रद्धालु, नशे में उत्पात मचाया, अस्पताल में भी किया हंगामा!

उज्जैन; कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कंठाल चौराहे पर भांग पीकर महाराष्ट्र का एक श्रद्धालु बहक गया और बेकाबू होकर अजीब हरकतें करने लगा। पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची तो यहां डॉक्टर और पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई करने लग गया। जैसे-तैसे पुलिसकर्मियों ने उसे काबू में कर उपचार के लिए जिला अस्पताल चरक भवन में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार बालू पिता काशीनाथ अपने दोस्त अजीत, कृष्णा, गोविंद और गोलू के साथ उज्जैन में भगवान महाकाल दर्शन करने आया था। ये पांचों ट्रेन से रात करीब 9 बजे उज्जैन पहुंचे और पैदल ही महाकाल मंदिर की ओर जा रहे थे। रास्ते में भांग की दुकान देखकर बालू ने भांग पीने की इच्छा जताई और सभी दोस्तों के मना करने के बावजूद उसने भांग पी ली।

इसके बाद भांग ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया और बालू की हालत बिगड़ने लगी। दौलतगंज इलाके में कुछ लोगों ने उसकी ये हालत देखी तो अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी। दोस्त उसे अस्पताल लेकर आए, जहां मौजूद डॉक्टर ने उसका इलाज किया और उसे दवा दी, जिससे उसे नींद आ गई। रात तो जैसे तैसे बीत गई थी लेकिन सुबह होते ही उसकी हालत फिर बिगड़ने लगी और वह पलंग छोड़कर इधर-उधर भागने लगा। इसी बीच ट्रेनी ड्रेसर ओम शंखवार ने उसे संभालने का प्रयास किया तो उसने उस पर कड़े से हमला कर दिया। डॉक्टर्स ड्यूटी में तैनात एएसआई रमेशचंद को भी उसने लात मार दी।

वार्ड में काफी देर तक हंगामे के बाद अस्पताल प्रशासन ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस बालू को पुलिस वाहन में बैठाकर थाने ले गई। डॉ. रत्नाकर ने बालू की एमएलसी बनाकर कोतवाली थाने को आगे की कार्रवाई के लिए सूचना दी है। बालू के दोस्तों ने बताया कि वह खेती करता है और भांग के नशे की उसे जानकारी नहीं थी।