महाशिवरात्रि को देखते हुए उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य शिखर की धुलाई, मंदिर के रंग-रोगन (पुताई), कोटितीर्थ कुंड की सफाई, गर्भगृह व अन्य परिसर आदि की सफाई की जा रही है। श्री महाकालेश्वर मंदिर में शिवनवरात्रि महापर्व 17 फरवरी से 26 फरवरी तक नौ दिनों तक मनाया जाएगा।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पिछली बार महाशिवरात्रि के अवसर पर 6 लाख श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे थे, इस बार भी इतने ही श्रद्धालु आने की उम्मीद लगाई जा रही है। महाशिवरात्रि के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में रुद्रयंत्र व रजत दीवारों की सफाई का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। महाशिवरात्रि पर ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के दर्शन, पूजन के लिए देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल मंदिर आएंगे।
बता दें शिवनवरात्रि महापर्व में 10 दिन तक भगवान महाकाल अलग-अलग रूपों में भक्तों को दर्शन देंगे। श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन के लिए दो प्रमुख बदलाव किए गए हैं। प्रवेश द्वार त्रिवेणी संग्रहालय, नीलकंठ द्वार, अवंतिका द्वार हर जगह पर संकेतक लगाए जाएंगे, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को पता चल सके कि उन्हें कहां से प्रवेश करना है। इस बार ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन करवाने के लिए टनल का पूरी क्षमता से उपयोग किया जाएगा। सामान्य, वीवीआईपी, बुजुर्ग, दिव्यांग सभी के लिए अलग व्यवस्था बनाई जा रही है। इसके लिए प्रबंध समिति सदस्यों, पुजारियों, मंदिर से जुड़े मानसेवियों, प्रशासनिक अफसरों से विचार किया जा रहा है।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु