V India News

Web News Channel

महाकुंभ में माघ पूर्णिमा का पवित्र स्नान जारी; सीएम योगी सुबह चार बजे से कर रहे मॉनिटरिंग!

माघ पूर्णिमा के दिन महाकुंभ का पवित्र स्नान किया जा रहा है। माना जाता है कि इस दिन संगम तट पर स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति व्यक्ति को होती है, देवी-देवता भी इस दिन संगम तट पर डुबकी लगाने आते हैं। इस दिन रखे गए व्रत से उत्तम फलों की प्राप्ति भक्तों को होती है। माघ पूर्णिमा का स्नान महाकुंभ का पांचवां सबसे प्रमुख स्नान है, इसके बाद महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ का अंतिम प्रमुख स्नान किया जाएगा। माघ पूर्णिमा के पवित्र स्नान के दौरान 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के हिस्सा लेने की संभावना है।

प्रयागराज के डीआइजी वैभव कृष्ण का कहना है कि माघी पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में स्नान के लिए यहां पहुंच रहे हैं। हमारी तैयारियां अच्छी हैं। सब कुछ नियंत्रण में है। पार्किंग, ट्रैफिक डायवर्जन से लेकर सब कुछ सक्रिय है। श्रद्धालु नियमों का पालन कर रहे हैं।

मेला क्षेत्र में व्यवस्था के लिए 15 जिलों के डीएम, 20 आइएएस व 85 पीसीएस अफसर ड्यूटी में तैनात। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 4 बजे से वार रूम से निगरानी कर रहे हैं। उनके साथ डीजी प्रशांत कुमार भी मौजूद है।