V India News

Web News Channel

उज्जैन; गोल्ड-सिल्वर में निवेश के नाम पर 4.5 लाख की ठगी!

उज्जैन: गोल्ड और सिल्वर में इन्वेस्ट करवाने के नाम पर नागझिरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर में रहने वाले युवक को महिला ने ठगी का शिकार बनाया। शातिर ने उसे साढ़े चार लाख रुपये का चूना लगा दिया। अब ठगाए युवक ने साइबर सेल में शिकायत की है।

ठगी का शिकार हुए जय वर्मा ने बताया कि 18 जनवरी को अमृता अरविंद नामक महिला ने कॉल कर स्विजरलैंड की कंपनी बताते हुए बीएमएस गोल्ड एंड सिल्वर में इन्वेस्ट करने की बात कही थी। उन्होंने वॉट्सएप पर इसकी जानकारी देते हुए अच्छी कमाई का लालच दिया था। उन्होंने चार अलग-अलग अकाउंट दिए, जिसमें मैंने कुछ रुपये इन्वेस्ट किए, इसका मुझे प्रॉफिट भी मिला। इसके बाद अमृता अरविंद के कहे अनुसार में इन्वेस्ट में लगने वाली बोली को पूरा करने का टास्क दिया गया। इसमें मैंने अलग-अलग रूप से कुल 461500 रुपये की राशि इन्वेस्ट की लेकिन वह ब्लॉक हो गई। जब मैंने रुपये वापस मांगे तो अमृता अरविंद ने बोली पूरी करने के लिए मुझसे और राशि मांगी गई। तब मुझे पता चला कि यह फ्रॉड है।

मामले में जय वर्मा ने आईजी, एसपी, सायबर सेल सहित नागझिरी थाने में शिकायत की है। जय ने बताया कि कुछ राशि इन्वेस्ट करने पर वह ब्लॉक हो गई। इस संबंध में अमृता अरविंद से बात की तो उन्होंने बताया कि दोबारा से बोली कम्पलीट करने के लिए और राशि डालना पड़ेगी, इस पर मैंने राशि जमा की तो फिर बोली आ गई और फिर मुझसे रुपयों की डिमांड की गई तब पता चला कि मेरे साथ फ्रॉड हो रहा है।