उज्जैन में एक शराबी कार चालक की लापरवाही से घर के बाहर नहा रहे बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना शिप्रा नदी के बड़े पुल के पास रविवार शाम करीब 4 बजे की है। कार की टक्कर से एक बाइक सवार भी घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार एक इको कार बड़नगर रोड से उज्जैन की ओर तेज गति से आ रही थी। श्मशान घाट के पास कार ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद कार बेकाबू होकर सड़क किनारे रखे बेरिकेड्स से टकरा गई। इस दौरान अपने घर के बाहर नहा रहे 70 वर्षीय पूरालाल के सिर में बेरिकेड्स लगने से उन्हें गंभीर चोट लग गई। घायल बुजुर्ग को तुरंत चरक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दुर्घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित लोगों ने नशे में धुत कार चालक की जमकर पिटाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। कार में मौजूद दो-तीन अन्य लोग मौके से फरार हो गए। दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया और चालक को भी चोटें आईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु