V India News

Web News Channel

Ujjain: गंगा स्नान वाले बयान पर भाजपा ने फूंका कांग्रेस अध्यक्ष का पुतला!

महू में रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा दिए गए बयान को लेकर उज्जैन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला फूंका. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

बता दें कि इंदौर के महू में हुई कांग्रेस की रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा ‘गंगा में डुबकी लगाने के गरीबी दूर नहीं होगी, क्या आपके पेट को खाना मिलता है क्या, उनका इशारा महाकुंभ की तरफ माना गया था. हालांकि खड़गे ने बाद में कहा कि मैं किसी की आस्था ठेस नहीं पहुंचाना चाहता हूं, अगर किसी को दुख हुआ है तो माफी मांगता हूं, लेकिन जब बच्चा भूखा मर रहा है और उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है तो ये लोग करोड़ों रुपए खर्च करके डुबकी मार रहे हैं.

भोपाल में प्रदर्शन 

मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान के बाद मध्य प्रदेश में बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है, भोपाल में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्‌डी के बयानों का विरोध करते हुए प्रदर्शन करते हुए दोनों के पुतले फूंके हैं. वहीं खड़गे के बयान पर बीजेपी आलाकमान के नेता भी हमलावर हैं.