V India News

Web News Channel

MP; महाकुंभ जा रही ट्रेन के दरवाजे नहीं खुले तो यात्रियों ने फेंके पत्थर!

मध्य प्रदेश में एक ट्रेन पर पथराव का वीडियो वायरल हो रहा है, जो कथित तौर पर महाकुंभ के लिए जा रही थी। बताया जा रहा है कि छतरपुर जिले के दो रेलवे स्टेशनों पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के दरवाजे बंद होने के कारण यात्रियों ने यह कदम उठाया। महाकुंभ में शामिल होने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं ने पहले से मौजूद यात्रियों द्वारा दरवाजे न खोलने पर पथराव किया। अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है।

सोमवार को सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए, जिनमें लोग छतरपुर और हरपालपुर रेलवे स्टेशनों पर चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन क्लिप्स में कुछ लोग ट्रेन के दरवाजों पर पत्थर फेंकते और उन्हें खोलने की कोशिश करते दिख रहे हैं।

इस हंगामे के बाद अधिकारियों ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए कड़े सुरक्षा उपायों का वादा किया है। अधिकारियों का कहना है कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दौरान प्रयागराज में भारी भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इस घटना के बाद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने भी अपने बयान दिए हैं।