V India News

Web News Channel

उज्जैन; लड़की के कपड़े पहनकर ATM तोड़ने पहुंचे चोर; कैमरे पर किया स्प्रे; सायरन बजते ही हुए फरार!

मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन से चोरों की हैरान करने वाली करतूत का खुलासा हुआ है. उज्जैन के आगर रोड पर बने  बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ATM में देर रात कुछ चोरों ने चोरी करने की कोशिश की. इस घटना में चोरों ने लड़की के कपड़े पहनकर ATM तोड़ने का प्रयास किया जो CCTV कैमरे में कैद हो गई. मामला शुक्रवार सुबह सामने आया जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी.

पुलिस ने CCTV फुटेज और फिंगरप्रिंट्स के आधार पर तीनों आरोपियों की पहचान की और उन्हें 8 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. SP प्रदीप शर्मा ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान सोहेल (19), कालू (18) और विवेक (18) के रूप में हुई है. ये पूरा मामला बैंक ऑफ महाराष्ट्र के चिमनगंज मंडी के बाहर बने ATM का बताया जा रहा है.

कैसे हुआ घटना का खुलासा?

SP प्रदीप शर्मा के मुताबिक, चिमनगंज मंडी के पास बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ATM को देर रात दो बदमाशों ने निशाना बनाया. बदमाश लड़की के कपड़े पहनकर ATM में घुसे और ATM तोड़ने का प्रयास किया. जैसे ही उन्होंने मशीन तोड़ने की कोशिश की ATM का सायरन बजने लगा जिसके चलते बदमाश मौके से फरार हो गए.

ऑटो से ATM में घुसे बदमाश

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि बदमाश संभवतः ऑटो से आए थे. पुलिस को खबर की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी. घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया जिसमें बदमाशों को ATM में लगे CCTV कैमरे पर स्प्रे करते हुए दिखाई दिए.