मध्यप्रदेश की राजनीति अब पोस्टर वॉर पर उतर आई है। आर्थिक राजधानी इंदौर में कांग्रेस ने बीजेपी के पांच विधायकों के पोस्टर लगाकर स्लोगन दिए हैं। जिसमें लिखा है कि भाजपा विधायकों की रक्षा कौन करेगा? इसका जवाब देते हुए लिखा है कि कांग्रेस करेगी। पोस्टर वॉर छिड़ने के बाद सियासत गरमा गई है।
दरअसल, शनिवार की सुबह इंदौर कांग्रेस अनोखा प्रदर्शन किया है। गांधी भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय में पोस्टर लगाया गया है कि बीजेपी विधायकों की रक्षा कौन करेगा? कांग्रेस करेगी-कांग्रेस करेगी के नारे वाले पोस्टर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है।
सरकार को नहीं है सुरक्षित
कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा है कि मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल, कटनी से विधायक संजय पाठक और देवरी विधायक बृजबिहारी पटेरिया ने खुलेआम कहा है कि उनकी जान को खतरा है। इधर, मंत्री गोपाल भार्गव कह रहे हैं कि सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है। पूर्व मंत्री अजय विश्नोई का कहना है कि सरकार मफियाओं के सामने दंडवत हो गई है।
कांग्रेस कार्यालय में फोटो लगाए गए हैं। उसमें पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, अजय विश्नोई, प्रदीप पटेल, बृज बिहारी पटेरिया और संजय पाठक के नाम के साथ फोटो लगाया गया है। इसमें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का फोटो भी लगाया गया है। जिसमें लिखा है कि डरो मत।
More Stories
कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची पर मचा बवाल, प्रदेश कांग्रेस सचिव ने राहुल गांधी से की शिकायत!
झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का निधन, लंबे समय से थे बीमार!
विधानसभा में कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन! दो विधायक बने ‘भैंस’, अन्य विधायकों ने बजाई बीन…