V India News

Web News Channel

उज्जैन; नवरात्रि के दौरान भक्ति में डूबा जेल, सैकड़ों कैदी उपवास पर!

उज्जैन के केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में बंद कैदी भी माता की आराधना में डूबे हैं। खास बात ये कि नवरात्रि के दौरान जेल में फलाहार की डिमांड बढ़ गई है।

केंद्रीय भैरवगढ़ जेल के अधीक्षक ने मनोज साहू ने बताया कि जेल मे कुल 2260 कैदी है। जिसमें 700 कैदी ऐसे हैं जो माता की भक्ति मे लीन होकर नवरात्र का उपवास रख रहे हैं। जिसमें पुरुष कैदी 550 और 150 महिला कैदी है जो माता की आराधना कर रही है। सभी उपवास रखने वाले कैदी जेल में फलाहार ले रहे है।

इन कैदियों में कुछ कुख्यात अपराधी भी माता की भक्ति में डूबे हुए हैं। केंद्रीय जेल भेरूगढ़ में कैदियों को मूंगफली, गुड़, साबूदाने की खिचड़ी, फल आदि दिया जा रहा है। जेल के अंदर पद्मावती माता का मंदिर भी है। सुबह और शाम को कैदी माता की आरती के बाद पूजन पाठ भी करते है। महिला और पुरुष जेल में अलग अलग माता जी की स्थापना की गई है। यहां माता के दरबार को सजाया गया है विद्द्युत रोशिनी की गई है। रोजाना आरती के बाद प्रसाद का वितरण भी किया जाता है।