उज्जैन : एक युवक ने मंगेतर से मिलने के लिए ऐसा अनोखा तरीका निकाला कि लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन का है। जहां एक युवक ने पहचान छिपाने के लिए बुर्का पहना और अपनी मंगेतर से मिलने पहुंच गया, लेकिन उसकी चाल ढाल और व्यवहार से लोग उसे संदिग्ध मान बैठे। फिर क्या था जैसे ही बुर्का उठाया तो सच सामने देख उन्होंने युवक की जमकर पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
हैरान कर देने वाला अनोखा मामला उज्जैन के ताजपुर इलाके का है। जहां वाहिद खान नामक युवक की सगाई कुछ महीने पहले अहमदनगर की रहने वाली एक युवती से हुई थी। सगाई के बाद से दोनों एक-दूसरे से मिल नहीं पाए थे। इसी बीच मंगेतर ने वाहिद को पहली बार मिलने के लिए बुलाया, लेकिन लोकलाज के डर से वाहिद ने अपनी पहचान छुपाने के लिए बुर्का पहन लिया और अहमदनगर की ओर चल पड़ा।
वहीं जैसे ही वाहिद की चाल ढाल पर लोगों की नजर पड़ी तो लोगों ने वाहिद को बीच सड़क पर रोक लिया। इससे वाहिद घबरा गया और पोल खुलने के डर से भागने की कोशिश करने ला। इससे लोगों का शक और गहरा हो गया और लोगों ने दौड़कर वाहिद को पकड़ लिया और बेनकाब कर दिया। इससे पहले कि वाहिद अपनी सफाई में कुछ कह पाता लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और फिर दे दना दना शुरू हो गई। जमकर पीटने के बाद लोगों ने उसे चिमनगंज पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए वाहिद खान के खिलाफ अपनी पहचान छुपाकर गलत पहचान बताने के मामले में धारा 319 के तहत मामला दर्ज किया है।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु