मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर और भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों पर लोकायुक्त के शिकंजा कसने का सिलसिला जारी है। हर आते दूसरे दिन कहीं न कहीं रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारी पकड़े जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोरी का खेल खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। ताजा मामला अलीराजपुर जिले का है जहां एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को 30 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा है।
अलीराजपुर जिले के जोबट के शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल के प्रिंसिपल अभिषेक पांडे को 30 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए इंदौर लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा है। प्रिंसिपल अभिषेक पांडे ने अपने ही स्कूल के टीचर शिक्षक सिकदार सिंह कनेश से जो कि हॉस्टल के वार्डन हैं उनसे बिल पास करने के एवज में 10 परसेंट कमीशन की मांग की थी। जिसकी शिकायत शिक्षक सिकरदार सिंह ने इंदौर लोकायुक्त से की थी।
सरकारी बंगले में ले रहा था रिश्वत
शिक्षक सिकदार की शिकायत की लोकायुक्त टीम ने जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वत के रूपए लेकर प्राचार्य अभिषेक पांडे के पास भेजा। स्कूल परिसर और प्रिंसिपल केबिन में सीसीटीवी लगे होने के कारण प्रिंसिपल अभिषेक पांडे ने शिक्षक को रिश्वत के रूपए देने के लिए अपने सरकारी आवास पर बुलाया। जैसे ही टीचर ने रिश्वत के रूपए प्रिंसिपल को दिए तभी लोकायुक्त की टीम ने रिश्वतखोर प्रिंसिपल को रंगेहाथों धरदबोचा। रंगेहाथ पकड़ाते ही प्राचार्य अभिषेक पांडे अपना सिर पकड़कर बैठ गए और मुंह छिपाते नजर आए।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!