मध्य प्रदेश के रतलाम के पास दिल्ली-मुंबई रूट पर मालगाड़ी ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसा गुरुवार रात का है। हादसे के बाद रेल यातायात बाधित हुआ है। रेलवे अधिकारियों की मानें तो रतलाम यार्ड के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे हैं।
जानकारी के अनुसार रतलाम के पास मालगाड़ी के दो डब्बे पटरी से उतर गए। घटना रात 9:45 मिनट की बताई जा रही है। मालगाड़ी ज्वलनशील पदार्थ लेकर जा रही थी। इसी दौरान रतलाम में घटला के निकट मालगाड़ी के दो डब्बे बेपटरी हो गए। इनमे से एक डिब्बा पूरी तरह पलटी खा गया। हादसे के बाद दिल्ली मुंबई रेल मार्ग बाधित हो गया। सूचना मिलने पर रतलाम रेल मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रेक को चालू करने का कार्य शुरू किया। हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।
मौके पर पहुंचे अधिकारी ने बताया कि गुरुवार रात मध्य प्रदेश के रतलाम में एक रेलवे यार्ड के पास एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इससे डाउन लाइन पर रेल यातायात प्रभावित हुआ। मार्ग को बहाल करने के प्रयास जारी हैं।
More Stories
MP; भोपाल में गणेश विसर्जन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी, 30 प्रमुख स्थानों पर बनाए विसर्जन कुंड!
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!