V India News

Web News Channel

उज्जैन; सफाई अभियान में उतरे कलेक्टर और कमिश्नर; सभी विभागों में चलाया गया सफाई अभियान!

मध्य प्रदेश में 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चल रहा है. इसका असर सरकारी दफ्तर में भी देखने को मिल रहा है. उज्जैन कमिश्नर और कलेक्टर ने भी मैदान में उतरकर सफाई की. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिले में स्वच्छता संबंधी गतिविधियां सतत रूप से जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों में सघन साफ सफाई का अभियान चलाया गया, जिसमें अधिकारियों- कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालय में एकत्रित हो साफ सफाई में हिस्सा लिया गया और अपने कार्यालय की सफाई की गई.

कमिश्नर संजय गुप्ता ने झाड़ू से भवन परिसर की सफाई की, वहीं कलेक्टर सिंह ने प्रशासनिक संकुल भवन के वाटर सप्लाई के मैन होल चेंबर को खुलवाकर उसकी स्थिति देखी. कलेक्टर स्वयं चेंबर में उतरे और अच्छे से सफाई की.

तहसील स्तर पर भी शासकीय विभागों में साफ सफाई अभियान

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि जिले के समस्त अनुविभागीय कार्यालय, तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालय, नगरपालिका कार्यालय के साथ जिला मुख्यालय स्थित जिला पंचायत, आबकारी कार्यालय, श्रम विभाग, खनिज विभाग, जिला शिक्षा केंद्र, सामाजिक न्याय, आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास कार्यालय, कोषालय, ई गवर्नेंस, उद्यानिकी, उद्योग,परिवहन, जनजातीय कार्यालय इत्यादि कार्यालय में भी संबंधित विभाग प्रमुख के नेतृत्व में कार्यालय की सफाई की गई.