V India News

Web News Channel

भिंड; ब्रेक डांस झूले से गिरी 1साल की बच्ची; हुई दर्दनाक मौत!

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में गोरमी के मेले में ब्रेक डांस झूले से 1 साल की बच्ची गिर गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। आपको बता दें की घटना गोरमी की है, गोरमी में रहने वाले अमीन खान की 14 साल की बेटी आईन और छोटी बेटी इनाया मेले में गई थी, यहां पर सभी लोग झूला झूल रहे थे छोटी बेटी बड़ी बेटी के गोद में थी तभी अचानक झूले से नीचे गिर गई बच्ची के चेहरे और सिर पर गंभीर चोट आई थी। परिजन तत्काल ग्वालियर इलाज के लिए लेकर पहुंचे यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मेहगांव डीएसपी संजय कोच्छा ने बताया कि गोरमी में जल विहार मेला लगा हुआ है। ब्रेक डांस झूला झूलने के दौरान बच्ची गिरकर घायल हो गई। जब उसे अस्पताल ले जाया गया, तो उसकी सांसें चल रही थीं। अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। ग्वालियर से परिजन के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गोरमी जल विहार मेला 190 साल पुराना

भिंड के गोरमी में 14 सितंबर से 22 सितंबर तक जल विहार महोत्सव मनाया जा रहा है। पहले यह मेला 5 दिन का होता था। कालिया मर्दन जग्गा सरकार के संस्थापक गिरवरदास महाराज ने 190 साल पहले जल विहार मेले का शुभारंभ करवाया था। अब इसका आयोजन नगर परिषद कराती है।