V India News

Web News Channel

उज्जैन; महाकाल मंदिर में शुरू हुई महामहिम के आगमन की तैयारी!

उज्जैन; आगामी 19 सितंबर को महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू धार्मिक नगरी उज्जैन आने वाली है। जहां पर वह विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन व पूजन दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेगी। राष्ट्रपति उज्जैन में कितनी देर रुकेगी इसका अधिकृत कार्यक्रम तो अभी नहीं आया है, लेकिन उनके आगमन की तैयारी महाकालेश्वर मंदिर में जरूर शुरू हो गई है। महाकालेश्वर मंदिर में रंगाई पुताई के साथ ही एक विशेष ग्रीन रूम तैयार किया जा रहा है जहां पर राष्ट्रपति पहुंचेगी।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में चल रही तैयारी की जानकारी देते हुए महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जुनवाल ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 सितंबर को विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचेगी। उनके आगमन को लेकर मंदिर में विशेष तैयारी की जा रही है। वर्तमान में मंदिर की रंगाई पुताई किए जाने के साथ ही उस पूरे मार्ग को भी दूरस्त किया जा रहा है, जहां से राष्ट्रपति होकर गुजरेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोटि तीर्थ की सफाई के साथ ही गर्भगृह में रूद्र यंत्र, चांदी की दीवारों की भी सफाई की जा रही है।

महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकालेश्वर मंदिर के जिस मार्ग से गुजरेगी, वहां सभी स्थानों पर रेट कॉर्पोरेट बिछाया जाएगा। इस दिन नंदी हॉल वह गर्भगृह की विशेष फूलों से साथ सजावट की जाएगी। वहीं इसके साथ ही शिखर दर्शन के नीचे एक ग्रीन रूम भी तैयार किया जा रहा है, जहां पर दर्शन के बाद राष्ट्रपति थोड़ी देर के लिए रुक सकती है।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में वर्तमान में कई प्रकार की तैयारी की जा रही है लेकिन इन तैयारी के पूर्ण होने के बाद राष्ट्रपति भवन के सुरक्षा अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचेंगे और फिर पूरी व्यवस्था अपने हाथों में लेंगे।