इंदौर से 50 किलोमीटर दूर ऐतिहासिक जाम गेट के पास मंगलवार देर रात एक खौफनाक घटना घटी, जिसमें दो युवा सैन्य अधिकारियों और उनकी महिला मित्रों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इन लोगों ने दोनों सैन्य ट्रेनी अफसरों में से एक को बंदूक की नोंक पर बंधक भी बना लिया और उन्हें छोड़ने की एवज में 10 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी. जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली, मौके पर भारी पुलिस फोर्स भेजी गई, लेकिन तब तक सभी आरोपी जंगल में भाग चुके थे.
घटना पर्यटन स्थल जामगेट पर मंगलवार रात करीब ढाई से तीन बजे की बताई जा रही है. आरोपियों ने पहले चारों को जमकर पीटा. इसके बाद दो लोगों को बंधक बनाकर उनके दो साथियों को रुपए लेने भेजा. इसी दौरान आर्मी ऑफिसर ने सुबह अपनी महिला मित्र के साथ रेप की आशंका जताई थी. पुलिस ने भी गैंग रेप की पुष्टि की थी. लेकिन शाम को जब लड़कियों को होश आया तो उन्होंने रेप जैसी घटना से इनकार किया है. इस मामले में पुलिस अधिकारी पीड़ितों के बयान के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं.
डीआईजी ने की थी गैंगरेप की पुष्टि
इधर मामले में बुधवार को DIG निमिष अग्रवाल ने गैंग रेप की पुष्टि की थी. रात में एडिशनल डीसीपी रूपेश द्विवेदी के मुताबिक पीड़ित ने गैंग रेप की बात को नकार दिया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
दो आरोपी हिरासत में, 4 फरार
इधर, ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया कि घटना में छह आरोपी शामिल हैं, जिनके नाम सामने आ गए हैं. दो को हिरासत में लिया गया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं.

More Stories
भोपाल; शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र में दरोगा पर जानलेवा हमला, मचा हड़कंप!
MP/बालाघाट: संदिग्ध हालात में मिला 35 वर्षीय युवक का शव …
भिंड; महिला गार्ड ने सिविल सर्जन पर लगाए घर में बुलाकर छेड़खानी के आरोप!