V India News

Web News Channel

उज्जैन; प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पहुंचे बाबा महाकाल के दर!

उज्जैन ; सीहोर के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने गर्भ गृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक किया। बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करने के बाद आपने नंदी हॉल में ॐ नमः शिवाय का पाठ किया और आशीर्वाद लेकर मंदिर से रवाना हो गए।

महाकालेश्वर मंदिर के साथ प्रशासक मूलचंद जुनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सीहोर के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे, जहां पंडित राम गुरु, पंडित आकाश गुरु, पंडित राजेश पुजारी के द्वारा बाबा महाकाल का पूजन करवाया गया। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने गर्भगृह में पहुंचकर भगवान का पूजन अर्चन अभिषेक किया और बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस दौरान श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति द्वारा पंडित प्रदीप मिश्रा का सम्मान भी किया गया। बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बाबा महाकाल की नगरी में आते रहें और मेरे महाकाल का आशीर्वाद पाते रहें। अपने बाबा महाकाल की सवारी से शाही शब्द हटाने पर कहा कि अच्छी बात है, सनातन से जुड़ा कोई नया शब्द लाना चाहिए।