उज्जैन में पंडोखर धाम के महाराज जी ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ द्वारा श्री संत का सम्मान किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कई जन्मों के पुण्य उदय होते हैं, तब हमें ऐसा अवसर प्राप्त होता है कि हम किसी तीर्थ में जाकर भगवान के दर्शनों का लाभ ले सकें। यह मेरा भी सौभाग्य है कि कालों के काल बाबा महाकाल के दिव्य दर्शनों का लाभ और पूजन अर्चन कर मुझे भी यह आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
पंडोखर धाम के महाराज रविवार को बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन और पूजन के लिए पहुंचे थे। उन्होंने चांदी द्वार से भगवान के दर्शनों का लाभ लिया और नंदी हॉल में बैठकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान वे बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए। आपने ॐ नमः शिवाय का जाप करने के साथ ही भगवान के दिव्य दर्शनों का लाभ भी लिया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने इस अवसर पर संत श्री का सम्मान भी किया गया।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु