ग्वालियर शहर के बीचोबीच सबसे व्यस्त और संकरे इलाके में आज बड़ा हादसा हो गया। यहां अचानक एक घर में करंट फैल गया, जिसके चलते पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में दो और लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल है।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बाला बाई का बाजार में रविवार सुबह की है। 42 वर्षीय प्रेमदत्त शर्मा ज्योतिष का काम करते थे। उनके मकान में निर्माण कार्य चल रहा था। उन्होंने बगल में एक मकान किराए से लिया था। जिसमें वह पत्नी ज्योति, बेटा पवित्र उर्फ कृष्णा और बेटी पलक के साथ रहते थे।
रविवार सुबह हाई वोल्टेज करंट की चपेट में कृष्णा आ गया। बेटे को करंट लगता देख पिता प्रेमदत्त उसे बचाने पहुंचे। वे भी चपेट में आ गए। पत्नी ज्योति ने बेटी पलक के साथ उन्हें बचाने की कोशिश की। लेकिन वे दोनों भी करंट लगने से बेसुध होकर गिर गई।
पड़ोसियों ने ज्योतिषाचार्य के भाई को बुलाया
चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे। उन लोगों ने प्रेमदत्त के भाई बलराम शर्मा को सूचना दी। जिसके बाद मकान की बिजली सप्लाई बंद की गई। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि पिता और बेटे की जान नहीं बच सकी। मां और बेटी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पिता पुत्र की शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!