आज 7 सितंबर से गणेश चतुर्थी की शुरुआत हो गई है. मध्य प्रदेश में भी गणेश चतुर्थी की धूम है. जगह-जगह पंडालों में और घरों में भगवान गणेश की मूर्तियां स्थापित की जा रही हैं. प्रदेश के गणेश मंदिरों में श्रद्धालु का जनसैलाब देखने को मिल रहा है. भक्त अपने प्रिय गजानन से अपनी मनोकामनाओं के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व है। गणेश पुराण के अनुसार, भगवान गणपति का जन्म भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि, चित्रा नक्षत्र और मध्याह्र काल में हुआ था.
शनिवार को गणेश चतुर्थी के साथ ही दस दिवसीय गणेशोत्सव की शुरुआत हो जाएगी। गणेश तिथी 7 सितंबर को शाम 5 बजकर 37 मिनट पर होगी. इस दिन गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 3 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 34 मिनट तक रहेगा। इस शुभ मुहूर्त में गणेश जी की स्थापना करना शुभ होगा.
राष्ट्रपति ने पर्व को बताया सद्भाव और भाईचारे का संदेश
इससे एक दिन पहले (शुक्रवार को) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणेश चतुर्थी की लोगों को बधाई दी और कहा कि यह त्योहार सामाजिक सद्भाव और भाईचारे का संदेश देता है. उन्होंने त्योहार की पूर्व संध्या पर एक संदेश में कहा, “गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर, मैं भारत और विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।”
गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश के स्वरुप में बाबा महाकाल का हुआ श्रृंगार
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार की भस्म आरती के दौरान मंदिर के कपाट खोले गए। सबसे पहले सभा मंडप में वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन कर घंटी बजाकर चांदी के पट को खोला गया। गर्भगृह के पट खोलकर पुजारी भगवान का श्रृंगार उतार कर पंचामृत पूजन के बाद कर्पूर आरती की। गणेश चतुर्थी पर्व पर भगवान महाकाल का गणेश जी के स्वरूप में श्रृंगार किया गया।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!