मध्यप्रदेश के सागर जिले की खुरई विधानसभा क्षेत्र के गढ़ोला जागीर गांव से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां के संदीपनी विद्यालय सीएम राइज स्कूल में प्रधानाचार्य और पीटीआई शिक्षक को विद्यालय परिसर में शराब पार्टी करते हुए ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इस पूरी घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ग्रामीणों ने पकड़ा रंगे हाथ
जानकारी के मुताबिक, स्कूल के प्रधानाचार्य आर.के. नामदेव और पीटीआई शिक्षक संदीप सिंह ठाकुर पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वे कई दिनों से विद्यालय के एक कमरे में बैठकर शराब पीते हैं। गुरुवार शाम को ग्रामीणों को जब इसकी भनक लगी, तो उन्होंने स्कूल पहुंचकर दोनों को शराब पीते हुए पकड़ लिया। ग्रामीणों के पहुंचते ही दोनों ने बोतलों में बची हुई शराब को जमीन पर उड़ेल दिया, लेकिन तब तक किसी ने मोबाइल में पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना खुरई पुलिस को दी।
शिक्षा विभाग ने किया तलब
मामला यहीं नहीं रुका, बताया जा रहा है कि घटना के दौरान पीटीआई संदीप ठाकुर और उसके साथियों ने कुछ ग्रामीणों के साथ मारपीट भी की, जिसके बाद पीड़ित ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह शिक्षक लंबे समय से स्कूल में शराब सेवन करते हैं और कई बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई।
अब वायरल वीडियो के बाद शिक्षा विभाग पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर विद्यालय जैसी पवित्र जगह पर इस तरह की गतिविधियां कैसे हो रही हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी इस घटना को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट तलब की है।

More Stories
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!
CM मोहन आज करेंगे सांसद खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ, कपिल देव सहित यह दिग्गज नेता होंगे शामिल!