V India News

Web News Channel

MP/रीवा; बाइक सवार पर गिरा पेड़; गंभीर हालत में युवक को ले जाया गया हॉस्पिटल!

मध्य प्रदेश के रीवा में चिरहुला कॉलोनी के पास एक भीषण हादसा हो गया, जहाँ पर एक 70 फीट लंबा विशालकाय पेड़ अचानक धराशाई हो गया. सड़क के एक तरफ खड़ा विशाल पेड़ दूसरी ओर जा गिरा. इसी दौरान वहां से बाइक से गुजर रहे रेलवे का एक कर्मचारी उस पेड़ की चपेट में आ गया और पेड़ के नीचे दब गया, जिससे रेलवे कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बाइक सवार का रेस्क्यू कर तत्काल संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया.

चिरहुला कॉलोनी में रविवार की शाम एक विशालकाय पेड़ अचानक से गिर पड़ा. वहीं पास में स्थित दुकान और घर इस पेड़ की चपेट में आ गए. जिससे दुकान और मकान को क्षति पहुंची है. गनीमत रही की समय रहते दुकान और मकान से लोग निकलकर दूर खड़े हो गए. जिसके चलते स्थानीय लोग घायल नहीं हुए. वहीं पड़े गिरने से पूरा रोड बंद हो गया. इसी दौरान सड़क से बाइक पर सवार होकर एक रेलवे के कर्मचारी जा रहे थे. वे पेड़ की चपेट में आ गए और पेड़ के नीचे दब गए. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायल कर्मचारी को पहुंचाया गया अस्पताल

स्थानीय लोगों ने किसी तरह पेड़ के नीचे दबे बाइक सवार को बाहर निकाला. जब उनको बाहर निकाला गया, तो उनके शरीर में कई जगहों पर चोटें समझ आई और उनकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहां मौजुद लोगों ने तत्काल उन्हें संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी है. घायल कर्मचारी की पहचान चिरहुला का निवासी अवनीश पटेल के रूप में हुई है. वहीं सूचना पर पहुंची नगर निगम की टीम जेसीबी मशीन से पेड़ हटाने का कार्य किया. इसके बाद आवागमन शुरू हुआ.