V India News

Web News Channel

मध्य प्रदेश के इन 16 टीचर्स के लिए शिक्षक दिवस पर मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मान!

मध्य प्रदेश में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के 16 शिक्षकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया जाएगा। 16 शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है। मध्य प्रदेश के कई शहरों के शिक्षक इस सूची में शामिल किए गए हैं।

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उन शिक्षकों की सूची जारी की गई है, जो विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करते हैं। इन शिक्षकों को 5 सितंबर, शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य शिक्षक पुरस्कार दिया जाएगा। इसे लेकर विभाग की ओर से जो आदेश जारी किया गया है। यह मध्य प्रदेश के उन सभी जिलों के अधिकारियों तक पहुंचा दिया गया है जिनके अधीनस्थ यह शिक्षण कार्य करते हैं।

प्राइमरी और सेकंडरी ग्रेड टीचर्स की लिस्ट

प्राथमिक और माध्यमिक श्रेणी के आठ शिक्षकों का चयन किया गया है, जिनमें दमोह की शीला पटेल, शाजापुर के वैभव तिवारी, ग्वालियर के बृजेश कुमार शुक्ला, छिंदवाड़ा के राकेश कुमार मालवीय, गुना के राजीव कुमार शुक्ला, राजगढ़ के सुरेश कुमार दांगी, खंडवा की नीतू ठाकुर और सिवानी के संजय कुमार रजक का नाम शामिल है। यह सभी शिक्षक प्राथमिक और माध्यमिक श्रेणी में अध्ययन करवाते हैं।

हायर सेकंडरी ग्रेड के चयनित टीचर्स 

उच्चतर माध्यमिक श्रेणी के छह शिक्षकों का चयन किया गया है। इनमें इंदौर के जगदीश सोलंकी, छिंदवाड़ा की अमिता शर्मा, मंदसौर के किर्ती सक्सेना, भोपाल के राजेंद्र जसूजा, उज्जैन की ज्योति तिवारी और शहडोल की अंजना द्विवेदी के नाम शामिल किए गए हैं। इन्हें भी शिक्षक दिवस के अवसर पर सरकार सम्मानित करेगी।

राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले शिक्षक भी होंगे सम्मानित

राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वालीं टीचर्स- होशंगाबाद की शिक्षिका सारिका धारू और रतलाम की सीमा अग्निहोत्री को भी शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा।