V India News

Web News Channel

कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ की रिलीज टली; आज मप्र हाईकोर्ट में सुनवाई जानें; क्यों हुआ विरोध!

कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी विवादों में फंसती नजर आ रही है। फिल्म इमरजेंसी पहले 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज रोक दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) फिल्म में और कट्स लगाना चाहता है। ताकि किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावनाएं आहत न हों। हालांकि, बोर्ड ने पहले फिल्म को क्लियर कर दिया था, लेकिन बाद में सर्टिफिकेशन पर रोक लगा दी।

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट आज सोमवार को फिल्म से जुड़ी आपत्तियों पर सुनवाई कर सकता है। बता दें कि जबलपुर और इंदौर के सिख समुदाय ने फिल्म पर आपत्ति दर्ज कराते हुए हाईकोर्ट की शरण ली है।

हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कंगना रनौत इस बार अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं। उनकी इस फिल्म के खिलाफ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (जबलपुर) में याचिका दायर की गई है। इसमें बताया गया कि फिल्म से सिखों की भावनाएं आहत हो सकती हैं। फिल्म इस तरह के दृश्य सामने आए हैं, जिसमें सिखों का रूप वीभत्स और खतरनाक बताया है, यह पूरी तरह से गलत है।

फिल्म के खिलाफ रविवार को मुंबई के 4 बंगला स्थित गुरुद्वारे के बाहर सिख समुदाय ने प्रदर्शन किया। सिख समुदाय का आरोप है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। सिख समुदाय ने मांग की है कि फिल्म पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए और कंगना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाए।

प्रदर्शनकारियों की अगुआई करने वाले जसपाल सिंह सूरी ने कहा, ‘कंगना को हर जगह जाकर माफी मांगनी चाहिए। उसने खालसा पंथ को आतंकवादी बोला है। उन किसानों को आतंकवादी बोला है, जो अपने हक के लिए अनशन पर बैठे हुए थे। अगर वह ऐसा नहीं करती है तो उसके आने वाले दिन बहुत खराब होंगे। इसका अंजाम बहुत बुरा होगा।