V India News

Web News Channel

MP; बेटे की फीस भरने को लिया था कर्ज; सूदखोरों ने पीट-पीटकर मार डाला!

GWALIOR: बच्चों की फीस भरने के लिए सूदखोरों से पैसा उधार लेना एक पिता को भारी पड़ गया. सूदखोरों ने पहले तो मय ब्याज के मूल रकम वसूल कर ली, फिर अतिरिक्त पैसे मांगने लगे. लेनदेन के इसी विवाद पर से सूदखोरों ने हत्या की वारदात को भी अंजाम दे दिया. सूदखोरों की पिटाई से घायल दीपक सविता नाम के शख्स ने 10 दिन के उपचार के बाद दिल्ली में दम तोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक घटना 20 अगस्त की है और घटनास्थल जीवाजी गंज इलाके का है. जीवाजीगंज निवासी सलून की दुकान पर काम करने वाले दीपक सविता को अपने बच्चों की फीस भरनी थी इसलिए उसने ऋषभ तोमर से ₹20000 उधार लिए थे. बताया गया है कि 20% के ब्याज पर यह रकम उधार ली गई थी. इसके बदले में दीपक सविता सूदखोर ऋषभ तोमर को मय ब्याज के ₹60000 लौट चुका था, लेकिन ऋषभ ₹20000 और मांग रहा था.