V India News

Web News Channel

MP/रीवा; पार्षदी के उप चुनाव से पहले बीजेपी को लगा झटका; जिला उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा!

रीवा: नगर निगम रीवा के वार्ड क्रमांक 5 में पार्षद पद के लिए उपचुनाव हो रहे हैं. जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस पार्टी ने अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं. चुनाव की नजदीकियों के साथ भारतीय जनता पार्टी में बगावत शुरू हो गई, जहां पार्टी के कद्दावर नेता अरुण तिवारी मुन्नू ने शनिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मुन्नू के इस्तीफे की खबर जैसे ही शहर में आग की तरह फैली तभी से राजनीतिक गलियारों में भूचाल मच गया. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए जिला उपाध्यक्ष बनाया था. मगर उन्होंने इस पद के साथ ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

पार्षद पद के लिए हो रहे उपचुनाव के बीजेपी ने राजीव शर्मा पर अपना दांव लगाया और उन्हें पार्षद का टिकट दे दिया गया. जिसके लिए बीजेपी प्रत्याशी राजीव शर्मा ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया. इसके बाद पार्टी की गतिविधि से नाराज पार्टी के दिग्गज नेता अरुण तिवारी मुन्नू ने पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पद और प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया.

दरअसल, अरुण तिवारी मुन्नू पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और अपने वार्ड नंबर 5 में काफी लोकप्रिय भी हैं. जिसके चलते बीजेपी ने 2022 में हुए पार्षद पद के चुनाव के लिए उन्हें अपना कैंडिडेट भी बनाया था. परंतु वहां पर मुन्नू निर्दलीय प्रत्याशी संजू सिंह से हार गए और पार्टी ने बाद में संजू सिंह को बीजेपी में शामिल करके उन्हें पार्टी का पार्षद करार दे दिया. मगर पार्षद कार्यकाल से ठीक एक वर्ष के भीतर ही हृदयगति रुक जाने से रीवा शहर के वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद संजू सिंह का निधन हो गया और उनके निधन के बाद क्षेत्र में उपचुनाव की तैयारी शुरू हुई.