V India News

Web News Channel

MP/राजगढ़; अस्पताल में मरीज की नाबालिग बेटी के साथ हुई दुष्कर्म की कोशिश; आरोपी पकड़ा गया!

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के एक अस्पताल में मरीज की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई. मंगलवार की देर रात को मरीज के साथ आई एक नाबालिग लड़की को शौचालय में अकेला देख एक बदमाश ने पकड़कर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. लड़की ने शोर मचाया तो बदमाश ने उसका गला दबाने की कोशिश की. मामला जिले के ब्यावरा सिविल हॉस्पिटल का बताया जा रहा है. जहां लड़की के शोर मचाने के बाद आसपास के लोग आ गए. इस बीच वह आरोपी भाग खड़ा हुआ.

हालाँकि बाद में लोगों ने आरोपी को जेसे तेसे वहीं से पकड़ा एवं उसकी पिटाई की. उसे देहात पुलिस के हवाले कर दिया गया. देहात पुलिस थाने के अंर्तगत इस मामले में देहात पुलिस थाना प्रभारी गोविंद मीना ने बताया कि सिविल अस्पताल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की कोशिश होने की सूचना मिली. इस मामले में बीएनएस की धारा 76 एवं 7/8 पॉस्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.