V India News

Web News Channel

ग्वालियर इंडस्ट्री समिट: अडानी ग्रुप मध्य प्रदेश में करेगा 3500 करोड़ रुपये का निवेश!

ग्वालियर इंडस्ट्री समिट में अडानी समूह ने बड़ी घोषणा कर दी है. अडानी समूह गुना में सीमेंट फैक्ट्री, शिवपुरी में डिफेंस सिस्टम की फैक्ट्री के साथ ही बदरवास में केवल महिलाओं द्वारा संचालित होने वाली जैकेट फैक्ट्री की स्थापना करेंगे. इससे मध्य प्रदेश के लोगों के लिए रोजगार के बड़े मौके बनेंगे. इसे मध्य प्रदेश सरकार और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है.

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुई इंवेस्टर कॉन्क्लेव में कई बड़ी घोषणाएं हुईं. अडानी और अंबानी समूह कई इकाइयों को गुना-ग्वालियर क्षेत्र में स्थापित करने जा रही है. ग्वालियर-चंबल में 10 कंपनियों ने 2570 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश का ऐलान किया. इसके साथ ही क्षेत्र की पूर्व स्थापित 5 इकाइयों ने विस्तार कर 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा के इन्वेस्टमेंट की घोषणा कर दी है.

अडानी समूह के अडानी पोर्ट्स एवं SEZ लिमिटेड के प्रबंध संचालक करण अडानी ने कहा- राज्य में हमने पहले ही 18,250 करोड़ रुपये का निवेश किया है. 12,000 नौकरियां पैदा की हैं. ग्वालियर तेजी से पर्यटन का केंद्र और उच्च गुणवत्ता वाली प्रतिभाओं का एक पूल और एक प्रमुख परिवहन और व्यापार केंद्र बन रहा है. ये विकास ग्वालियर को भारत के उभरते आर्थिक केंद्रों में से एक बना रहे हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में निवेश आकर्षित कर रहे हैं. हमने लघु हथियार संयंत्र के रूप में मध्य प्रदेश को एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित किया है.

करण ने कहा- आज मुझे दो और परियोजनाओं की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है. पहली परियोजना के तहत अदाणी समूह गुना में 2 मिलियन टन सीमेंट की फैक्ट्री स्थापित करने की योजना बनाई है. दूसरे प्रोजेक्ट के तहत हम शिवपुरी में अत्याधुनिक प्रणोदक उत्पादन सुविधा स्थापित करने जा रहे हैं.