उज्जैन में पुलिस ने अवैध शराब से भरी टवेरा में सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया। तलाशी में 10 पेटी शराब बरामद हुई। पूछताछ के दौरान युवकों ने 2 दिन पहले ट्रांसफार्मर से 195 लीटर तेल चोरी की वारदात का खुलासा किया है। तीनों के खिलाफ आबकारी एक्ट और चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
इंगोरिया थाना प्रभारी को सोमवार रात सफेद रंग की टवेरा में अवैध शराब का परिवहन होने की खबर मिली थी। मुबखीर ने बताया था कि टवेरा देहटा से बालोदाहसन की ओर से आ रही है, जो खरसौदखुर्द जाने वाली है। टवेरा के आते ही टीम ने घेर लिया। उसमें 3 युवक सवार थे, जिन्हे हिरासत में लिया गया और तलाशी लगी गई तो टवेरा से 10 देशी देशी शराब की बरामद हो गई। जिसे जप्त कर तीनों को थाने लाया गया। पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम संदीप पिता रामेश मकवाना जाति भील ग्राम सुवासा, लाकेश पिता सेवाराम भील और गोपाल पिता ईश्वर भील निवासी खरसौदखुर्द होना बताये। तीनों शराब बेचने के मकसद से खरसौदखुर्द की ओर लेकर जा रहे थे। तीनों के खिलाफ आबकारी एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू की गई।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु