मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक ग्राम पंचायत ने शराब बेचने वालों के लिए जुर्माने का अनोका फरमान सुनाया है, जो चर्चा का विषय बन गया है. यही नहींं, पंचायत ने शराब बेचने वाले लोगों के बारें ग्राम पंचायत को सूचना देने वालों को इनाम देने की घोषणा की है. ग्राम पंचायत ने उक्त कदम ग्राम पंचायत में शराब बेचने वालों के खिलाफ उठाया है, ताकि शराब के सेवन से बर्बाद हो रहे परिवारों को बचाया जा सके.
शराब बेचने पर जुर्माना और सजा
ग्रामीणों ने आपसी सहमति से गांव को नशामुक्त बनाने के लिए ये अनूठा फैसला लिया है. 18 अगस्त की देर रात गांव में डीजे के साथ रैली निकालकर मुनादी कराई गई. जिसमें गांव के बच्चों से लेकर युवा, बुजुर्ग और महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद थीं. मुनादी में कहा गया है कि जो भी गांव में शराब बेचते पकड़ा जाएगा और उस पर जुर्माना कार्यवाही के साथ ही उसे पुलिस के हवाले भी किया जाएगा. वहीं सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.
नशामुक्ति के लिए डीजे से निकाली रैली
रैली में डीजे के लाउड स्पीकर से कहा गया कि पहले बगदर्रा की एक पहचान थी, लेकिन आज इसकी पहचान शराब, जुआ और सट्टे से हो रही है. जिसके चलते पंचायत और ग्राम के जागरूक लोगों ने गांव को नशामुक्त बनाने का फैसला लिया है. गांव को नशामुक्त बनाने को लेकर गांव के जागरूक ग्रामीणों ने 18 अगस्त रविवार को पूरे गांव में एक रैली निकाली और गांव में शराब विक्रय पर पूरी तरह रोक लगाने की अपील की.
बगदर्रा पंचायत सरपंच येशुला नगपुरे ने बताया कि 18 अगस्त की देर रात, नशामुक्ति अभियान के तहत ग्रामीणों के साथ पंचायत परिवार ने रैली निकाली. जिसमें सभी ग्रामवासियों से गांव को नशामुक्त बनाने के लिए सहयोग की अपील की गई है. हम सभी गांव को नशामुक्त बनाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर एक-दूसरे का साथ दें और इसे आगे तक लेकर जाए. पंचायत, विधानसभा या लोकसभा के चुनाव में भी गांव में शराब को लेकर पाबंदी लगाई जाए.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!