कूनो नेशनल पार्क से मंगलवार को एक बार फिर से बुरी खबर आई है। इस बार नामीबिया से लाए गए चीते पवन की मौत हुई है। मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है लेकिन, पवन का शव झाड़ियों के बीच पानी से लबालब भरे नाले में मिला है। वन विभाग की टीम पोस्टमार्टम करवाकर जांच में जुटी है। हम आपको बता दें कि, कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए नर चीता पवन सबसे ज्यादा कूनो नेशनल पार्क से बाहर निकलने वाला था, जिसे कई बार ट्रेंकुलाइज करके शिवपुरी और राजस्थान की सीमा से वापस लाया गया था।
कूनो में यही चीता पवन खुले जंगल में था बाकी के सभी 23 शावक और चीते बाड़ों में रह रहे थे। पवन का शव मंगलवार को वन विभाग की सर्चिंग टीम को झाडियों के बीच नाले में पड़ा हुआ मिला है। इसका सिर व आधा शरीर पानी में डूबा हुआ था, मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।
अब कूनो में कितने चीते बचे?
इससे पहले कूनो नेशनल पार्क में चीते की मौत की घटना अफ़्रीकी चीते के पांच महीने के शावक गामिनी की 5 अगस्त को मौत के कुछ हफ्ते बाद दर्ज की गई थी। अब नामीबियाई चीते पवन की मौत के बाद कूनो नेशनल पार्क में में 24 चीते बचे हैं, जिनमें 12 वयस्क और इतने ही शावक शामिल हैं।
कैसे हुई मौत?
पवन नाम के चीते को जब अचेत हालत में पाया गया तो पशुचिकित्सकों को सूचित किया गया। बारीकी से निरीक्षण करने पर पता चला कि चीते के शव का अगला हिस्सा सिर सहित पानी के अंदर था। अधिकारियों के मुताबिक, पवन चीते के शरीर पर कहीं भी कोई बाहरी चोट नहीं देखी गई। प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण डूबना प्रतीत हो रहा है। आगे की जानकारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद दी जाएगी।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!