इन दिनों मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है. 23 अगस्त को राजधानी भोपाल, इंदौर सहित 20 से ज्यादा जिलों में जमकर बारिश हुई. अब तक पर्याप्त पानी के लिए तरस रहे इंदौर में आखिरकार शुक्रवार को भारी बारिश हुई. लगभग सुबह से कुछ इलाकों में तेज बारिश के बाद दोपहर बाद पूरे शहर में भारी बारिश होने लगी. इसी वजह से कई जगहों पर जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई. यही हाल भोपाल में रहे. दिन भर से जारी बारिश के कारण कई इलाके पानी से तरबतर हो गए और शहर की सारी सड़कें पानी से लबालब हो गईं. वहीं लगातार पानी गिरने के कारण इंदौर और शहडोल जिला प्रशासन ने 24 अगस्त को सभी स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की है. साथ ही भारी बारिश के कारण शुक्रवार को यशवंत सागर डैम के गेट खोलने पड़े. वहीं मौसम विभाग ने शनिवार को जबलपुर-छिंदवाड़ा समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के आसार जताए हैं.
मौसम विभाग ने शनिवार को जबलपुर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, छिंदवाड़ा, बैतूल, बड़वानी, खरगोन और धार जिलों में तेज बारिश और आंधी तूफान को लेकर चेतावनी दी है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इंदौर में शुक्रवार को भारी बारिश देखने को मिली. वहीं आईएमडी ने शनिवार को भी इंदौर, उज्जैन, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, सीहोर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, श्योपुर, शिवपुरी, सागर, दमोह, मंडला, पांढुर्ना, सिवनी, बालाघाट, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, भोपाल, राजगढ़ जिलों में भी तेज बारिश के आसार जताए हैं और अलर्ट जारी किया है. वहीं प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बारिश की संभावना है.
खोला गया यशवंत सागर डैम का गेट
इंदौर जिला प्रशासन और पुलिस ने बारिश के मद्देनजर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. इधर लगातार हो रही बारिश के कारण कलेक्टर आशीष सिंह ने शनिवार 24 अगस्त को इंदौर जिले के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों और शासकीय व अशासकीय स्कूलों की छुट्टी घोषित की है. वहीं यशवंत सागर डैम के गेट खोलने पड़े हैं. रात 9 बजे यहां जलस्तर बढ़ने के कारण यशवंत सागर डैम का एक गेट खोलना पड़ा. जिसको लेकर नागरिकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!