खंडवा: जिले के पंधाना थाने के लॉकअप में बंद एक आदिवासी युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने कंबल से फंदा बनाया और लोहे के एंगल में बांधकर लटक गया। पंधाना पुलिस ने आदिवासी युवक को बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उससे तीन बाइक जब्त किए जाने की बात सामने आई है। घटना देर रात की बताई जा रही है।
खंडवा के गांव दीवाल निवासी 32 वर्षीय धर्मेंद्र पिता गुमान को पंधाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने पूछताछ कर उससे तीन बाइक जब्त की थीं। उसे लॉकअप में रखा गया था, जहां उसने कंबल से फंदा बनाकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिसकर्मी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। एएसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि धर्मेंद्र को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। उसके पास से चोरी की बाइक भी मिली हैं।
4 पुलिसकर्मी भी सस्पेंड
आदिवासी युवक की मौत के बाद जिला अस्पताल के परिसर में डीएसपी एडिशनल एसपी और पुलिस फोर्स बढ़ा दिया गया है। इस घटना के बाद 4 पुलिसकर्मी सहित थानेदार को सस्पेंड किया गया है। घटना को लेकर खंडवा-खरगोन के आदिवासी संगठन एक्टिव हो गए हैं। जय टंट्या भील आदिवासी युवा संगठन ने जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। इसके अलावा मृतक के परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की भी मांग की है।
पत्नी का आरोप- पुलिसवालों ने मारकर टांगा
धर्मेंद्र की पत्नी रानू बाई का कहना है कि हम लोग शाम को घर पर थे। उस समय पति सो रहे थे, तभी सिविल ड्रेस में कुछ पुलिस कर्मी आए और उन्हें बांह पकड़ कर ले गए। हम लोगों को तीन दिन से मिलने तक नही दिया गया। उनका मोबाइल भी पुलिस के पास ही था। रानू का आरोप है कि मेरे पति धर्मेद्र ने सुसाइड नहीं किया है, उसे मारकर पुलिस वालों ने फांसी पर लटका दिया।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!