V India News

Web News Channel

MP; पन्ना में यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस पलटी; 2 की मौत 40 घायल!

मध्यप्रदेश के पन्ना में NH-39 पर बड़ा हादसा हो गया। देवेंद्र नगर के पास एक यात्री बस बाइक सवारों को रौंदते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में एक बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार करीब 40 लोग घायल हो गए। जिनमें 6 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। कुछ घायलों को सतना तो कुछ घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, बाकी घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।

बाइक सवारों को रौंदते हुए पलटी बस

जानकारी अनुसार परमज्योति बस क्रमांक-एमपी-35 जे-7593 पन्ना से सतना जा रही थी। तभी राजापुर के पास दो बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित हो गई। जिसने पहले दोनों बाइक सवारों को रौंदा फिर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बुरी तरह पलट गई। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। वहीं, जानकारी लगने के बाद पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।

108 से घायलों को पहुंचाया हॉस्पिटल

घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर में भर्ती करवाया गया। जहां से कुछ को सतना और कुछ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, मृतकों को पीएम कराने के लिए मॉर्चुरी में रखवाया गया है।