प्रदेश के भिंड में एक युवक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था, जहां युवती के परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। परिजनों ने युवक को बंधक बनाकर रातभर पीटा, उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची और पेट्रोल डाला। मारपीट की सूचना लड़की ने लड़के के परिजनों को दी, लेकिन उनके पहुंचने से पहले युवक की मौत हो चुकी थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दिल दहला देने वाली घटना अटेर थाना अंतर्गत खिपौना गांव की है। जहां 23 वर्षीय अमित कटारे पुत्र रामकिशोर कटारे निवासी खड़ीत थाना अटेर भिंड शहर के शास्त्री नगर बी ब्लाक में रहकर बीए की पढ़ाई कर रहा था। रक्षाबंधन त्योहार पर युवक अपने घर गया था।
बुधवार शाम सवा 4 बजे के करीब अमित घर से भिंड जाने का कहकर अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से निकला था। लेकिन वह भिंड नहीं आते हुए रात करीब 10 बजे खड़ीत गांव में कालीचरण शर्मा के यहां पहुंच गए। अमित के साथ उसका एक दोस्त अंदर गया था, जबकि दूसरा बाहर खड़ा था।

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!