मध्यप्रदेश में एक बार फिर से पेशाब कांड हुआ है. बीते साल सीधी जिले में एक बीजेपी नेता द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना सामने आई थी, जिस पर खूब बवाल मचा था और अब इस तरह की घटना जबलपुर जिले से सामने आई है. प्रदेश में पेशाब कांड थमने का नाम नही ले रहे हैं. जबलपुर में भी अवैध वसूली के चलते एक युवक के साथ कुछ बदमाशों ने ना केवल मारपीट की बल्कि उस पर पेशाब भी कर दी.
पीड़ित युवक ने गोरखपुर थाने में बुधवार को एफआईआर दर्ज करवाई, जिसमें उसने बताया है कि वह कुम्हार मोहल्ले में रहता है और टिफिन चलाकर अपना रोजगार चलाता है. मंगलवार को जब वह टिफिन का पैसा लेकर घर लौट रहा था तब 5 लोगों ने उसे रोका और उसके 15 हजार रु और गले की चेन छीन ली. ये सभी आरोपी पीड़ित युवक से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहे थे. जब उसने इसका विरोध किया तो सभी ने मिलकर उसे बुरी तरह से पीटा और कथित तौर पर उसके ऊपर पेशाब कर दी.
इस घटना का सबसे शर्मनाक पहलू पेशाब कांड है. पीड़ित युवक ने बताया है कि उसके साथ मारपीट करने के बाद आरोपियों ने उसके ऊपर पेशाब की. जबलपुर के गोरखपुर थाना प्रभारी प्रसन्न कुमार ने कहा, ” इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी लोगों को भी पकड़ने के लिए पुलिस ने अपनी टीम में गठित कर दी हैं. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी की जाएगी.”
पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मारपीट, गाली गलौज की धाराओं के अलावा उस पर पेशाब करने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. गोरखपुर पुलिस ने इस मामले में लवी भाटरा नाम के एक आरोपी को दबोच भी लिया है, जबकि बाकी फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. गोरखपुर पुलिस के मुताबिक यह पूरा विवाद पैसों के लेनदेन और अवैध उगाही से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है की मारपीट और पेशाब कांड में शामिल आरोपी इलाके के शातिर और कुख्यात बदमाश हैं.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!