विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली बाबा महाकाल की भस्म आरती में नाथ संप्रदाय के महंत और राजस्थान के तिजारा विधानसभा के विधायक महंत बालक नाथ योगी बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। विधायक ने गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक किया। इसके साथ ही आप लगभग तीन घंटे तक बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन करते रहे।
श्री महाकालेवर मंदिर के पुजारी पंडित रूपम व्यास ने बताया कि गुरुवार सुबह महाकालेश्वर मंदिर में हुई भस्म आरती के दौरान नाथ संप्रदाय के 8वें महंत और राजस्थान के तिजारा निर्वाचन क्षेत्र-1 से वर्तमान विधायक महंत बालकनाथ योगी बाबा महाकाल की भस्म आरती देखने और उनका पूजन अर्चन करने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे। वे बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिए। विधायक ने गर्भगृह में पहुंचकर भगवान की विशेष पूजा अर्चना तो को ही वही नंदी हॉल में बैठकर पूरी भस्म आरती भी देखी। इस दौरान उनके साथ भरतरी गुफा के गादीपति रामनाथ महाराज भी थे, जिन्होंने भी बाबा महाकाल का पूजन किया और भस्म आरती देखी।
More Stories
Ujjain; मंत्री गौतम टेटवाल व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा …
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!