मध्यप्रदेश बीजेपी की एक बड़ी बैठक बुधवार को भोपाल में हुई. यह बैठक बीजेपी के नए सदस्यता अभियान को लेकर थी. इस बैठक को सीएम मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, महामंत्री हितानंद शर्मा सहित कई वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने संबोधित किया. तय किया गया है कि बीजेपी मध्यप्रदेश में डेढ़ करोड़ नए सदस्यों को जोड़ेगी.
सीएम ने कहा कि 16 विधानसभा क्षेत्रों के गली-गली में पहुंचना हैं
सीएम मोहन यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में 16 ऐसी विधानसभा क्षेत्र हैं जिनकी गली-गली तक हम लोगों को कवर करना हैं. सीएम ने कहा कि ये 16 विधानसभा सीटें वे हैं जिन्हें बीजेपी चुनाव में हारी थी. हम इन इलाकों में भी लोगों का भरोसा जीतने उनके बीच जाना होगा. इसके लिए जिला, मंडल और बूथ स्तर पर भी कार्यशालाएं आयोजित होंगी.
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री एवं विधायक भगवान दास सबनानी को एमपी की सदस्यता अभियान का प्रभारी बनाया गया है. इनकी टीम में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, मुकेश चतुर्वेदी, नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी आदि को शामिल किया गया है जो सदस्यताा अभियान के लिए पूरे प्रदेश में जाएंगे.
More Stories
कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची पर मचा बवाल, प्रदेश कांग्रेस सचिव ने राहुल गांधी से की शिकायत!
झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का निधन, लंबे समय से थे बीमार!
विधानसभा में कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन! दो विधायक बने ‘भैंस’, अन्य विधायकों ने बजाई बीन…