मध्य प्रदेश के इंदौर में धर्म परिवर्तन करवाने का कारोबार चल रहा है, जहां गरीब वर्ग के लोगों को रुपये और इलाज देने के नाम पर लालच देकर उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जाता है. पुलिस ने ऐसा करने वाले एक महिला समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.
राशन और पैसे का प्रलोभन देकर कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन
बड़गोंडा क्षेत्र में कुछ दिनों से गरीब वर्ग के हिंदू परिवारों को कुछ पैसे और घर का राशन देकर प्रलोभन दिया जा रहा था, गरीब हिंदू महिलाओं को चंद पैसे का लालच दिया जाता था. उनको काम काज दिलाने के नाम हिंदू धर्म के खिलाफ भड़काया जाता था. फिर उन परिवारों हिंदू से ईसाई धर्म में कन्वर्ट किया जा रहा था.
हिंदू संगठनों के मध्यम से पुलिस को मिली सूचना के आधार पर पुलिस 1 महिला सहित 6 पुरुषो को हिरासत में लिया है, जो धर्म परिवर्तन करवाने का काम कर रहे थे. डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि लालच देकर धर्म परिवर्तन करने वाले 7 लोगों को हमने गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ चल रही है.
More Stories
MP; भोपाल में गणेश विसर्जन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी, 30 प्रमुख स्थानों पर बनाए विसर्जन कुंड!
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!